हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख कर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस चौंकाने वाले वीडियो में एक महिला नजर आ रही है जो डांसर लड़की को लिप किस करने को कह रही है। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. महिला की डिमांड सुनकर लड़कियांअनकम्फर्टेबल हो जाती है और हंसने लगती है।
वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां डीजे स्टेज पर डांस कर रही है। उनके पास में ही नीचे एक महिला खड़ी है, जिसके हाथों में ढेर सारे पैसे हैं। तभी वह उन दोनों में से एक डांसर की तरफ इशारा कर के होंठों पर Kiss करने को कहती है।
महिला की बात सुनकर डांसर के होश उड़ जाते हैं और वह हंसने लगती है। इसके बाद महिला उससे गाल पर Kiss करने को कहती है, फिर लड़की थोड़ा-बहुत सोचने के बाद महिला के गाल को चूम लेती है। इसके बाद वह लड़की को पैसे देती है। इसके बाद दूसरी डांसर भी महिला को Kiss करती है, और उसे भी पैसे मिलते हैं।
@swipe.to_laugh नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है। कई लोग इसे ‘प्रीमियम कलियुग अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल’ बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि कम से कम लड़कियां सुरक्षित तो हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, आंटी ने पहले उनकी सहमति मांगी, जबकि कुछ पुरुष तो सहमति के बिना कुछ भी करते हैं।
यहां देखिए वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Swipe to laugh (@swipe.to_laugh)
वहीं, एक और यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, बाय शुड बॉयज हैव ऑल द फन। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मर्द चाहे कुछ भी करे, और कलियुग की शुरुआत औरतों के खुश रहने से हो जाती है।
You may also like
टेस्ला के आने से चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत होगा: सीएम देवेंद्र फडणवीस
सुभाष घई की छात्रों से अपील, 'एआई को न होने दें खुद पर हावी'
WTC Points Table में मची उथल-पुथल, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर तो टीम इंडिय़ा को लगा झटका
1,2,4,6,6,6: डेवाल्ड ब्रेविस ने रयान बर्ल को 5 बॉल पर ठोके 24 रन, सिकंदर रजा को भी जड़ा महामॉन्स्टर छक्का; देखें VIDEO
पीसीबी में हुआ करोड़ों का घोटाला, ऑडिट रिपोर्ट से मचा हड़कंप, मोहसिन नकवी पर उठे सवाल